मथुरा में मच गया शोर,
है आया नंद का लाला,
वो तो नंद की गोदी में,
खेले है बांके मतवाला।bd।
मथुरा की गलियों में मच गया,
शोर था भारी,
मस्ती में झूमे नर नारी,
होके मतवारी,
जन्मे है कृष्ण कन्हाई तो,
मथुरा की जेल में,
मथुरा मे मच गया शोर,
है आया नंद का लाला।bd।
नंदलाल के जन्म में नाचू,
होके मतवाला,
सारी सुध बुध खो बैठी,
अब जपती हूं माला,
मैं तो मस्त मगन,
हो गई बाबरी पीके मतवाला,
मथुरा मे मच गया शोर,
है आया नंद का लाला।bd।
कृष्ण दीवानी बन गई मीरा,
पी गई थी हाला,
मैं भी दीवानी बन जाऊंगी,
चढ़ गई है आला,
गाऊं मैं कृष्ण के गीत,
सजा के फूलों की माला,
मथुरा मे मच गया शोर,
है आया नंद का लाला।bd।
मथुरा में मच गया शोर,
है आया नंद का लाला,
वो तो नंद की गोदी में,
खेले है बांके मतवाला।bd।
Singer – Devesh Kundan