मौसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है,
देखो ये शक्ति ज्योति,
देखो ये शक्ति ज्योति,
वैसे ही जल रही है,
मौंसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है।।
तर्ज – चूड़ी मजा ना देगी।
इस ज्योति का उजाला,
बेजोड़ है निराला,
करता दिलों को रोशन,
हरता अँधेरा काला,
हरता अँधेरा काला,
जिस घर में ये जगी है,
जिस घर में ये जगी है,
हरदम कुशल रही है,
मौंसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है।।
ज्योति में मैया आए,
सबको सुखी बनाए,
भक्तो की भावना का,
माँ खुद ही भोग लगाए,
माँ खुद ही भोग लगाए,
प्रसाद पाकर सारी,
प्रसाद पाकर सारी,
दुनिया ये पल रही है,
मौंसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है।।
सती ज्योत को सजाओ,
जरा झूम झूम के गाओ,
सब तीर्थो का एक स्वर में,
जयकार सब लगाओ,
जयकार सब लगाओ,
देखि है सारी दुनिया,
देखि है सारी दुनिया,
महिमा अटल रही है,
मौंसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है।।
मौसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है,
देखो ये शक्ति ज्योति,
देखो ये शक्ति ज्योति,
वैसे ही जल रही है,
मौंसम बदल रहा है,
दुनिया बदल रही है।।
Singer – Sunil Kedia