मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त,
नही इसको कोई होश होश,
इस पर जोगी का जोश जोश,
नही तेरा कोई दोष दोष,
मदहोश है तू हर वक्त वक्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त।।
तर्ज – तू चीज बड़ी है।
ये दिल तेरी भक्ती में डूबा,
जय महादेवा जय भोले बाबा,
नहीं तुझको कोई होश होश,
तुझ पर जोगी का जोश जोश,
नही तेरा कोई दोष दोष,
मदहोश है तू हर वक्त वक्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त।।
बोल जरा तू हे परम योगी,
तुझमें ऐसी क्या है खुबी,
मैं राम नाम का दिवाना,
मैं राम नाम का परवाना,
नही मेरा कोई स्वार्थ स्वार्थ,
मैं करू सदा परमार्थ,
मैं पीयू गांजा धतुरा भांग भांग,
और रहूं सदा ही व्यस्त व्यस्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त।।
मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त,
नही इसको कोई होश होश,
इस पर जोगी का जोश जोश,
नही तेरा कोई दोष दोष,
मदहोश है तू हर वक्त वक्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त।।
प्रेषक – प्रफुल्ल भाऊ इंदौर।
वीडियो उपलब्ध नहीं।