मेरा साथी मुरली वाला है,
मेरा एक साथी है,
बड़ा ही प्यारा है,
नही कोई उस जैसा,
वो सबसे न्यारा है,
प्रेमियो का प्रेमी,
बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है,
मेरा साथी मूरली वाला है।।
जय जय राधे श्याम,
जय जय राधे श्याम,
जय जय राधे श्याम,
बोलो जय जय राधे श्याम।
तर्ज – संदेशे आते है।
वो सुनले बात मेरी,
जो है अब दुनिया से हारा,
जिसे पाना है जीवन में,
एक सच्चा सहारा,
वो बस एक बार मेरे श्याम,
के दरबार आ जाए,
निभाएगा जो जीवन भर,
यहाँ वो साथी पा जाए,
राह जो दिखलाए,
जो नेकी सिखलाए,
ज़िंदगी का मतलब,
जो हमको बतलाए,
प्रेमियो का प्रेमी,
बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है,
मेरा साथी मूरली वाला है।।
जय जय राधे श्याम,
जय जय राधे श्याम,
जय जय राधे श्याम,
बोलो जय जय राधे श्याम।
मैं अब इस दुनिया में,
जहाँ भी जाता हूँ,
मेरे मनमोहन को,
साथ ही पाता हूँ,
मेरा ये साथी मेरी हर,
राह आसा बनाता है,
कभी कोई मुश्किल आ जाए,
उसे पल में सुलझाता है,
साथ जो छोड़े ना,
कभी मुख मोड़े ना,
ये ‘अंकुश’ का साथी,
कभी दिल तोड़े ना,
प्रेमियो का प्रेमी,
बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है,
मेरा साथी मूरली वाला है।।
मेरा एक साथी है,
बड़ा ही प्यारा है,
नही कोई उस जैसा,
वो सबसे न्यारा है,
प्रेमियो का प्रेमी,
बड़ा दिलवाला है,
मेरा रखवाला है,
मेरा साथी मुरली वाला है,
मेरा साथी मुरली वाला है।।
Singer – Saurabh Madhukar
https://youtu.be/Lc3WsOKXFD0