मेरा ये मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
गोविंद के गुण गाए रे,
नित आनंद मनाए रे,
मेरा यें मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय।।
जिसने मधुबन गाय चराया,
जिसने ब्रज को धाम बनाया,
जिसने मुरली तान सुनाया,
जिसने मुरली तान सुनाया,
उसी का ध्यान लगाये,
मेरा यें मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय।।
जिनके मोर मुकुट सिर साजे,
पग पैजनिया नुपुर बाजे,
राधा जिनके संग बिराजे,
राधा जिनके संग बिराजे,
उन्ही पे रिझा जाये,
मेरा यें मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय।।
भक्त सुदामा के हरि प्यारे,
जो द्रोपति की लाज सवारे,
जिसने गिन गिन पापी तारे,
जिसने गिन गिन पापी तारे,
वही तो पार लगाएं,
मेरा यें मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय।।
जो बन कुंजन रास रचाए,
मोहनी लीला श्याम दिखाए,
गुण जिनके सारा जग गाए,
गुण जिनके सारा जग गाए,
दिल दीवान लजाए,
मेरा यें मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय।।
मेरा ये मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
गोविंद के गुण गाए रे,
नित आनंद मनाए रे,
मेरा यें मन मतवाला,
राधे गोविंद के गुण गाये,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय,
ॐ नमो भगवते वासु देवाय।।
प्रेषक – डॉ सजन सोलंकी।
9111337188