मेरे बाबा लख दातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना,
लाज रखना ओ बाबा,
लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।bd।
मैं हूँ जग से हारा,
तू हारे का सहारा,
सहारा दो मुझे,
तू ही मेरा माझी,
डूबी है मेरी नैया,
किनारा दो मुझे,
मेरी नाव पड़ी मझधार,
लेके हाथों में पतवार,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।bd।
है मेरी एक तमन्ना,
ना मांगू हीरे पन्ना,
तेरा प्यार पाऊं मैं,
जब जब भी ग्यारस आए,
मेरे पाव ना रुकने पाए,
तेरे द्वार आऊं मैं,
मेरी सुन के करुण पुकार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।bd।
कहता है ‘अनाड़ी’,
ओ तीन बाण धारी
गुण गाए ना जाए,
जब तेरी कृपा होती,
कंकड़ बन जाते मोती,
तू ‘चंदर’ को भाए,
तेरी लीला अपरम्पार,
हो कलयुग के अवतार,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।bd।
मेरे बाबा लख दातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना,
लाज रखना ओ बाबा,
लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
मेरे बाबा लखदातार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मेरी लाज रखना।bd।
Singer – Narender Chander