जीवन की नैया तेरे ही हवाले,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वाले,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें।।
चाहे कोई मुश्किल हो,
या प्रलय भयंकर हो,
एक लोटा जल से ही,
खुश भोला शंकर हो,
गहरी हो नदियां चाहे,
नाव भी पुरानी हो,
पल भर में आते शंभू,
पार जब लगानी हो,
मुश्किलों को आसान कर देने वाले,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें।।
भूत प्रेत सदा जिनके,
रहते आस पास है,
संत साधु और अघोरी,
सब ही इनके दास है,
देवता असुर दानव,
सब तेरे पुजारी है,
शेषनाग कंठ हार,
नंदी की सवारी है,
भक्तों के आगे ढाल बन जाने वाले,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें।।
आपके ही चरणों में,
मेरी लगी प्रीत है,
आप से ही मेरी सदा,
दुश्मनों में जीत है,
विनती ‘कुबेर” की,
तुमसे भोले बाबा है,
सिर पर हो हाथ सदा,
भक्तो की आशा है,
मेरे कहने से पहले ही सुन लेने वाले,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें।।
जीवन की नैया तेरे ही हवाले,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वाले,
मेरे भोले बाबा मेरे डमरू वालें।।
Singer / Lyrics – Kuber Maheshwari
9827751400