बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है,
बिछा दो फूल राहों में,
मेरे घनश्याम आए है,
बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है।bd।
ऐसी अद्भभूत मिली कहानी,
मीरा कृष्ण की हुई दीवानी,
बचाने विश्वास मीरा का,
मिटाने कोहराम आए है,
बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है।bd।
कृष्ण के पास सुदामा आए,
ये सुन कृष्ण बहुत सुख पाए,
कन्हैया नंगे पग दौड़े,
मेरे गुलफाम आए है,
बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है।bd।
सूरदास मन में हर्षाए,
बिन नैनो के दर्शन पाए,
बचाने भक्त की भक्ति,
पिलाने जाम आए है,
बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है।bd।
सांवली श्याम की सूरत प्यारी,
चन्द्रमा सी छटा है न्यारी,
बंधाने धीरज धरती पर,
स्वयं मेरे श्याम आए,
बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है।bd।
बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है,
बिछा दो फूल राहों में,
मेरे घनश्याम आए है,
बुझा लो प्यास नैनो की,
मेरे सुखधाम आए है।bd।
Singer – Subhangi Soni