मेरे प्यारे ओ बांके सांवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है,
चुपके चुपके से नैनो के रस्ते,
मेरे दिल में समा जा रही है,
मेरे प्यारें ओ बाँके साँवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है।bd।
तर्ज – मेरे बांके बिहारी सांवरिया।
तेरे नैना है तिरछी कटारी,
मेरे सीने पे दे चोंट मारी,
मिल गए जबसे नैनो से नैना,
मिल गए जबसे नैनो से नैना,
याद दिन रात तेरी आ रही है,
मेरे प्यारें ओ बाँके साँवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है।bd।
मुस्कुराती अदा पे फ़िदा दिल,
तेरी बून्द मैं तू मेरा साहिल,
यादों के भंवर में सांसें,
यादों के भंवर में सांसें,
गोते पे गोते ही खा रही है,
मेरे प्यारें ओ बाँके साँवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है।bd।
जबसे चित को तूने चुराया,
मेरे मन को ना दूजा है भाया,
अबकी बारी तो आओ सजनवा,
अबकी बारी तो आओ सजनवा,
वरना दुनिया ये भरमा रही है,
मेरे प्यारें ओ बाँके साँवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है।bd।
‘गोपाली’ पागल का है धन तू,
सिर्फ धन ही नहीं है जीवन तू,
लिपटूं रज बनके चरणों से तेरे,
लिपटूं रज बनके चरणों से तेरे,
ख्वाहिशें मेरी ये गा रही है,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे प्यारें ओ बाँके साँवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है।bd।
मेरे प्यारे ओ बांके सांवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है,
चुपके चुपके से नैनो के रस्ते,
मेरे दिल में समा जा रही है,
मेरे प्यारें ओ बाँके साँवरिया,
तेरी सूरत गजब ढा रही है।bd।
Singer – Dhanvantari Das Ji Maharaj