मेरे रखवाले महाकाल है,
इनकी कृपा से मालामाल है,
भोले का दीवाना बन गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना बन गया,
देवो का भोला महादेव है,
इनके रचाये सब खेल है,
मुझको किनारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।
शिव जटा से गंगा की धारा,
बहती सदा शंकरा शंकरा,
निर्मल है करती जीवन हमारा,
तेरी कृपा है शंकरा शंकरा,
डमरू सिखाये सुर ताल है,
ऐसा महादेव महाकाल है,
हमको किनारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।
सत्य ही शिव है शिव ही है सुन्दर,
शिव से ही सब कुछ बना शंकरा,
आदि भी शिव है अंत भी शिव है,
फिर भी है भोला भाला शंकरा,
शशि मनी सोहे जिनके भाल है,
सरपो की जिनके गल माल है,
मधुरम सा रूप जिनका ओ शंकरा,
तेरा मैं दीवाना हो गया।।
हर हर बम बम करते कावड़िया,
भोले के दर पे चले शंकरा,
भोले की शक्ति सबमे समाई,
आगे ही बढ़ते रहे शंकरा,
कावड़ चढ़ाई शिव धाम पे,
अब जिंदगी है तेरे नाम पे,
तेरा जो सहारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।
मेरे रखवाले महाकाल है,
इनकी कृपा से मालामाल है,
भोले का दीवाना बन गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना बन गया,
देवो का भोला महादेव है,
इनके रचाये सब खेल है,
मुझको किनारा मिल गया,
ओ शंकरा तेरा मैं दीवाना हो गया।।
गायक – कैलाश लाछुड़ा।
9829307315