मेरे सारे लगा दिए ठाठ,
मेरी मां बनभौरी वाली न।।
मां सपने के मैं आई,
मैं सुती आण जगाई,
मेरे सिर पे धर दिया हाथ,
मेरी मां बनभौरी वाली न।।
मैं तो फिरया करूं थी मरदी,
मां न दया मेरे प करदी,
मेरे राखी कोन्या घाट,
मेरी मां बनभौरी वाली न।।
मेरे गोदी लाल खिलाया,
मेरी आनंद होगी काया,
खुशियां की करी बरसात,
मेरी मां बनभौरी वाली न।।
कुचराणिए संग म जाऊं,
मैं मां न शीश झुकाऊं,
बंटी का दीया साथ,
मेरी मां बनभौरी वाली न।।
मेरे सारे लगा दिए ठाठ,
मेरी मां बनभौरी वाली न।।
गायक – मा. राजफूल कुचराणीयां।
प्रेषक – दीपक गालव।
9053460307