मेरे साईं की अद्भुत है माया,
मेरे सतगुरु की अद्भुत है माया,
देखो पानी से दीप जलाया,
ॐ श्री साईं नमो नमः,
जय श्री साईं नमो नमः,
शिरडी साईं नमो नमः,
सद्गुरु साईं नमो नमः।।
एक फकीरा था शिरडी में आया,
नीम के निचे डेरा लगाया,
कभी राम कभी श्याम बुलाया,
कभी राम कभी श्याम बुलाया,
देखो पानी से दीप जलाया,
मेरे सतगुरु की अद्भुत है माया,
देखो पानी से दीप जलाया,
ॐ श्री साईं नमो नमः,
जय श्री साईं नमो नमः,
शिरडी साईं नमो नमः,
सद्गुरु साईं नमो नमः।।
कोई इनको अवतार बुलाए,
इनका भेद कोई जान ना पाए,
कोई जाने ना साईं की माया,
कोई जाने ना साईं की माया,
देखो पानी से दीप जलाया,
मेरे सतगुरु की अद्भुत है माया,
देखो पानी से दीप जलाया,
ॐ श्री साईं नमो नमः,
जय श्री साईं नमो नमः,
शिरडी साईं नमो नमः,
सद्गुरु साईं नमो नमः।।
काटा सांप का वापस जिलाये,
सबका मालिक है एक बताए,
भक्ति का है मार्ग दिखाया,
भक्ति का है मार्ग दिखाया,
देखो पानी से दीप जलाया,
मेरे सतगुरु की अद्भुत है माया,
देखो पानी से दीप जलाया,
ॐ श्री साईं नमो नमः,
जय श्री साईं नमो नमः,
शिरडी साईं नमो नमः,
सद्गुरु साईं नमो नमः।।
मेरे साई की शिरडी है प्यारी,
द्वारिकामाई स्वर्गो से न्यारी,
जिसने जो माँगा शिरडी में पाया,
जिसने जो माँगा शिरडी में पाया,
देखो पानी से दीप जलाया,
मेरे सतगुरु की अद्भुत है माया,
देखो पानी से दीप जलाया,
ॐ श्री साईं नमो नमः,
जय श्री साईं नमो नमः,
शिरडी साईं नमो नमः,
सद्गुरु साईं नमो नमः।।
मेरे साईं की अद्भुत है माया,
मेरे सतगुरु की अद्भुत है माया,
देखो पानी से दीप जलाया,
ॐ श्री साईं नमो नमः,
जय श्री साईं नमो नमः,
शिरडी साईं नमो नमः,
सद्गुरु साईं नमो नमः।।
स्वर – राकेश काला।