मेरे साँवरिया सरकार,
भक्तो के पालनहार,
कर देते बेड़ा पार,
श्याम तुम बड़े दयालु हो,
तुम बड़े दयालु हो।।
तर्ज – ना कजरे की धार।
मेरे श्याम बड़े ही प्यारे,
ये हारे के है सहारे,
खोले किस्मत के ताले,
कर देते वारे न्यारे,
तू नाम ले,
सुबह शाम ले,
तेरा हो जाए उद्धार,
मेरे सांवरिया सरकार,
भक्तो के पालनहार,
कर देते बेड़ा पार,
श्याम तुम बड़े दयालु हो,
तुम बड़े दयालु हो।।
मेरे बाबा खाटू वाले,
इस जग बगिया के माली,
इनकी कृपा से होती,
सूखे जीवन मे हरियाली,
दीनो के ये,
दीनानाथ है,
जिनकी महिमा अपरम्पार,
मेरे सांवरिया सरकार,
भक्तो के पालनहार,
कर देते बेड़ा पार,
श्याम तुम बड़े दयालु हो,
तुम बड़े दयालु हो।।
कट जाए उसके फेरे,
जो जय श्री श्याम बोले,
दूर हो जायेगे अँधेरे,
गर मन की आँखे खोले,
तेरा दर्शन,
अति पावन,
करता सब दूर विकार,
मेरे सांवरिया सरकार,
भक्तो के पालनहार,
कर देते बेड़ा पार,
श्याम तुम बड़े दयालु हो,
तुम बड़े दयालु हो।।
इसे सौप दे जीवन नैय्या,
नही श्याम सा कोई खिवैया,
बिन पानी भी चला दे,
तेरी नाव ये कन्हैया,
‘रूबी रिधम’,
के अच्छे करम,
तेरी सेवा मिली दातार,
मेरे सांवरिया सरकार,
भक्तो के पालनहार,
कर देते बेड़ा पार,
श्याम तुम बड़े दयालु हो,
तुम बड़े दयालु हो।।
मेरे साँवरिया सरकार,
भक्तो के पालनहार,
कर देते बेड़ा पार,
श्याम तुम बड़े दयालु हो,
तुम बड़े दयालु हो।।
Singer – Anju Sharma