मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला।।
मेरा बाबा सबका साथी से,
भक्ता का बने हीमाती से,
तू खाटू आके देख जरा,
बंद किस्मत का खोले ताला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला।।
मेरा बाबा संकट हारी से,
सब करता दूर बीमारी से,
जो ज्योत जगाए बाबा की,
उसका बनता है रखवाला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला।।
कलयुग का देव निराला से,
किस्मत का खोले ताला से,
‘पासी केसरी’ को तूने सब है दिया,
वो जपता नाम की ही माला,
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला।।
मुझे दुनिया से क्या लेना है,
मेरे साथ मेरा खाटू वाला,
मेरे साथ मेरा खाटु वाला।।
Singer – Passi Kesri