मेरी तकदीर में क्या लिखा,
जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।
मेरी तकदीर में क्या लिखा,
तू ही जाने मेरे सांवरे,
दास व्याकुल दर्श के बिना,
दे दे चरणो की तू छाव रे,
जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।
मेरी जन्नत है तेरा ही दर,
भटकू में क्यू इधर से उधर,
जीना मरना शरण में तेरे,
बाबा कर दो न इतनी मेहर,
जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।
मन “रसिक” बस ये चाहे प्रभु,
चरणों की तेरे खाक बनू,
शोहरतो की तमन्ना नही,
तेरे दाने पे हरदम पलू,
जब तक सांसे चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।।
Singer – Ankit Pandey
8076558139