मिग्सर का मेला आया है,
चलो रे भक्तो,
चलो रे भक्तो,
बाईसा ने बुलाया है।।
मिग्सर की पंचमी का,
दिन ये सुहाना है,
मंजर वो अपने,
नैनो में बसाना है,
साँची है प्रीत मन से,
रिस्ता पुराना है,
बाबोसा के द्वारे जाकर,
फर्ज निभाना है,
किस्मत वाला जो,
मेले में आया है,
मिग्सर का मेला आया हैं।।
महाभिषेक होगा,
बाईसा के साथ में,
धरती सजेगी आज,
पंचमी की रात में,
गायेंगे भजन फिर,
भक्तो के साथ मे,
देंगे दर्शन बाबोसा,
इस पावन रात में,
‘दिलबर’ नसीबो से,
बुलावा आया है,
मिग्सर का मेला आया हैं।।
मिग्सर का मेला आया है,
चलो रे भक्तो,
चलो रे भक्तो,
बाईसा ने बुलाया है।।
गायिका – ममता राउत।
(भोजपुरी गायिका ) प्ले बेक सिंगर मुम्बई।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365