मुझे चरणों से लगाले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
मुझे चरणो से लगालें।।
तेरा रूप मैंने मोहन,
जब पहली बार देखा,
तेरे नैनों में जो देखा,
तो छलकता प्यार देखा,
तुझे एक बार देखा,
फिर बार बार देखा,
मुझे चरणों से लगालें,
ऐ श्याम खाटू वाले,
मुझें चरणो से लगालें।।
बड़ा भाग्यशाली है वो,
जो तेरे दर पे आता,
आकर के सर झुकाता,
और गीत तेरे गाता,
फिर दुनिया में तो उसका,
सर कहीं न झुकने पाता,
मुझे चरणों से लगालें,
ऐ श्याम खाटू वाले,
मुझें चरणो से लगालें।।
सुन दुनिया के रचैया,
मझधार में है नैया,
बड़ी दूर है किनारा,
बन जा मेरा खिवैया,
करे विनती ये ‘खुराना’,
ओ मुरली के बजैया,
मुझे चरणों से लगालें,
ऐ श्याम खाटू वाले,
मुझें चरणो से लगालें।।
मुझे चरणों से लगाले,
ऐ श्याम खाटू वाले,
मुझें चरणो से लगाले।।
Singer – Rajat Khurana