मुझे गुरुदेव के चरणों की,
सेवा मिल गई होती,
भटकता यूँ नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।
तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का।
फंसा हूँ मोह माया में,
तुम्ही आकर निकालो अब,
ज्ञान की ज्योत से गुरुवर,
तुम्ही मुझको निखारो अब,
मुझे भी आपकी थोड़ी,
दया जो मिल गई होती,
भटकता यूँ नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।
जगत रिश्तो का बंधन है,
बड़ा गहरा समंदर है,
मुझे विश्वास है इतना,
गुरु करुणा के सागर है,
बिखरता यूं नहीं जीवन,
प्रभु माला जपी होती,
भटकता यूँ नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।
मुझे गुरुदेव के चरणों की,
सेवा मिल गई होती,
भटकता यूँ नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।
लेखक / गायक – पंडित मनोज नागर।
9893377018