मुझे राधा रानी मेरा,
श्याम मिला दे,
श्याम मिला दे राधा,
श्याम मिला दे,
मुझें राधा रानी मेरा,
श्याम मिला दे।।
श्याम पुकारूँ मैं तो,
श्याम न आये,
क्यूँ रूठा मुझसे,
कोई न बताए,
क्यूँ रूठा मुझसे,
कोई न बताए,
मेरे मन की राधा रानी,
पीड़ मिटा दे,
श्याम मिला दे राधा,
श्याम मिला दे।।
श्याम बिना मेरा,
जीवन सूना,
खाली दिल का,
हर एक कोना,
खाली दिल का,
हर एक कोना,
सांसें भी छुटन लागी,
दरश करा दे,
श्याम मिला दे राधा,
श्याम मिला दे।।
श्री कृष्ण शरणम ममः,
अपनी शरण ले लो,
साँसों का मोह नही,
जीवन चाहे ले लो,
साँसों का मोह नही,
जीवन चाहे ले लो,
अपना बना ले मुझे,
खुद में समा ले,
श्याम मिला दे राधा,
श्याम मिला दे।।
मुझे राधा रानी मेरा,
श्याम मिला दे,
श्याम मिला दे राधा,
श्याम मिला दे,
मुझें राधा रानी मेरा,
श्याम मिला दे।।
स्वर / रचना – रंजना गुंजन “भारतिया”।
संगीत – सकल देव साहनी