नाम मेरे खाटू वाले का,
जिस जिस ने गाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।
तर्ज – तेरे बिना दिल मेरा।
जिंदगी से हार गया हूं,
तू भी मुझे मजबूर ना कर,
देख मुझे तू नजरों से अपनी,
दूर ना कर,
हारे के सहारे को,
जब दिल से पुकारा है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।
अंदर से मैं हर दम रोया,
सबके आगे मुसकाया हूं,
दुनिया के तानों से,
मैं संभल ना पाया हूं,
दो बूंदों का कर्जा,
तूने सदा ही चुकाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।
हालातों ने मुझे हराया,
पाया प्यार तुम्हारा है,
‘सुखवानी’ को तेरा ही,
दर अब प्यारा है,
बाबा तेरे भजनों को,
मैंने दिल से गाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।
नाम मेरे खाटू वाले का,
जिस जिस ने गाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।
गायक – कमल कान्हा सुखवानी।
9414291164