नौकर रख ले सांवरे,
हमको भी इक बार।।
तर्ज – देना हो तो दीजिये।
श्लोक – श्याम नाम की चाकरी,
करिये आठों याम,
मन इच्छा पूरी करे,
म्हारा खाटु वाला श्याम।
नौकर रख ले सांवरे,
हमको भी इक बार,
बस इतनी तनख्वाह देना,
बस इतनी तनख्वाह देना,
मेरा सुखी रहे परिवार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।
तेरे काबिल नहीं हूँ बाबा,
फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ,
गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी किरपा होगी,
जो तेरी किरपा होगी,
मेरा सुधरेगा संसार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।
सेठों के तुम सेठ सांवरे,
मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाये,
ये तो किस्मत की बात है,
मानूंगा तेरा कहना,
मानूंगा तेरा कहना,
ये करता हूँ इकरार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।
थोड़ी सी माया देकर के,
मुझको ना बहलाओ जी,
आज खड़ा हूँ सामने तेरे,
कोई हुकुम सुनाओ जी,
‘रोमी’ की इस अर्जी पे,
‘रोमी’ की इस अर्जी पे,
प्रभु ना करना इंकार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।
नौकर रख ले सांवरे,
हमको भी इक बार,
बस इतनी तनख्वाह देना,
बस इतनी तनख्वाह देना,
मेरा सुखी रहे परिवार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी इक बार।।
Singer : Harmander Singh “Romi”
Good
Me to tharo nokar sawriya Thu Tanaka de Bali Ka lyrics bhejo please