नये साल की रात है,
सर पे बाबोसा का हाथ है,
खुशनुमा होगा नया साल,
बाईसा का भी जब साथ है,
हैप्पी न्यू ईयर विश यु,
अ वेरी हैप्पी न्यू ईयर,
बाबोसा की भक्ति में,
खो जाओ सारे,
झूम झूम के नाचो गाओ,
लगा जयकारे,
हैप्पी न्यू ईयर विश यु,
अ वेरी हैप्पी न्यू ईयर।।
तर्ज – साडे नाल रहोगे तो।
है नाचे है झूमे,
मेरे मन का आज ये मोर,
बाबोसा की भक्ति का,
चारो ओर है शोर,
आया है ये जो नया साल,
‘दिलबर’ होगा अब कुछ कमाल,
बाबोसा इस नये साल में,
करेगे भक्तो का मालामाल,
हैप्पी न्यू ईयर विश यु,
अ वेरी हैप्पी न्यू ईयर।।
नये साल की रात है,
सर पे बाबोसा का हाथ है,
खुशनुमा होगा नया साल,
बाईसा का भी जब साथ है,
हैप्पी न्यू ईयर विश यु,
अ वेरी हैप्पी न्यू ईयर,
बाबोसा की भक्ति में,
खो जाओ सारे,
झूम झूम के नाचो गाओ,
लगा जयकारे,
हैप्पी न्यू ईयर विश यु,
अ वेरी हैप्पी न्यू ईयर।।
गायिका – ममता राउत।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365
प्रेषक – श्री हर्ष व्यास मुम्बई।
(म्यूजिक डायरेक्टर एवम कंपोजर)
मो . 98209 47184