नजर तो करो हम पे,
दया की मुरारी,
या कह दो हमें,
जानते ही नहीं हो,
ये रिश्ता पुराना है,
हमारा तुम्हारा,
क्या अपना हमें,
मानते ही नहीं हो,
नजर तो करों।।
तर्ज – मेरे सांवरे अपनी दया का।
हकीकत हमारी,
छुपी तो नहीं है,
तो फिर क्यों नजर तुम,
फिराए हुए हो,
खता क्या हमारी,
पता ही नहीं है,
यूँ चुप चाप फिर क्यों,
सजा दे रहे हो,
नजर तो करों।।
तुम्ही से कहा था,
तुम्ही से कहा है,
है जब तक ये सांसे,
तुम्ही से कहेंगे,
तू आंसू से पिघले तो,
ये ही सही है,
तेरे आगे बाबा,
ये आंसू बहेंगे,
नजर तो करों।।
तभी श्याम आ के,
गले से लगा के,
जरा मुस्कुराया,
सिर हाथ फिरा के,
दया की ये नज़रे,
सदा भाव परखे,
ये समझाया ‘गोलू’ को,
पास बिठा के,
Bhajan Diary Lyrics,
नजर तो करों।।
नजर तो करो हम पे,
दया की मुरारी,
या कह दो हमें,
जानते ही नहीं हो,
ये रिश्ता पुराना है,
हमारा तुम्हारा,
क्या अपना हमें,
मानते ही नहीं हो,
नजर तो करों।।
Singer – Durga Gamad