परदे में बैठे बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
परदा तेरा हमे नही,
मंजूर सांवरे,
बैठा है छुप के दीवानो से,
क्यों दूर सांवरे,
मैं भी तो आया दो कदम,
ज़रा तुम भी बढ़ाइए,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
हम चाहने वाले हैं तेरे,
हमे है तुमसे मोहब्बत,
कर दो करम ज़रा दिखा दो,
अब सांवरी सूरत,
प्यासी निगाहे दीद की,
जरा नजरे मिलाइए,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
तेरी इक झलक को प्यारे,
मेरा अब दिल बेकरार है,
दीदार की तमन्ना मुझे अब,
तेरा इंतजार है,
रह रह के हमे इस तरह,
यूँ न सताइए,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
तू ही जिंदगी है बंदगी,
तू ही आरजू हमारी,
अरमान मेरे दिल का करो,
पूरा बांके बिहारी
‘चित्र विचत्र’ को अपने प्रेम का,
पागल बनाइये ,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
परदे में बैठे बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,
आ गए तेरे दीवाने,
जरा परदा हटाइए।।
हमें यह भजन दिल को छू ले ने वाला है
में भी भजन के दारा बाबा श्याम की सेवा करना चाहता हूं कृपा मेरा मारग दर्शन करे
जय श्रीकृष्ण , जय श्री श्याम
बहुत ही सुंदर है
Is bhajan ki ky wyakhya karoo kuch n bol sakti bus prabhu apne charno me lagye rakhe