फूलों से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है।
दोहा – आज ख़ुशी से झूमे ये मन,
अजब नशा है छाया,
श्याम रंग में रंग दिया खुद को,
अजब नशा है छाया।
फूलों से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है,
हुई धन्य मेरी ये कुटिया,
सरकार आ रहे है,
फूलो से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है।।
दरबार एक प्यारा,
प्यारा सा है सजाया,
आँगन में एक झूला,
है प्रेम का ये डाला,
सब इंतज़ाम कर दिया,
सरकार आ रहे है,
फूलो से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है।।
पलकें बिछाए अखियाँ,
बेचैन हो रही है,
मस्ती में सांवरे की,
खुद को ये खो रही है,
मुझसे निभाने यारियां,
सरकार आ रहे है,
फूलो से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है।।
मेरी ज़िन्दगी के मालिक,
मिलने को आज हमसे,
गूंजेगी गलियां ‘कुंदन’,
लीले की छम छम से,
करने को मेहरबानियां,
सरकार आ रहे है,
फूलो से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है।।
फूलो से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है,
हुई धन्य मेरी ये कुटिया,
सरकार आ रहे है,
फूलो से घर सजा लिया,
सरकार आ रहे है।।
Singer – Priti Sargam Singh