भैरव देवा भक्ति की हमको,
लगन ये ऐसी लागी,
जगमग जगमग ज्योत ये मेरे,
मन मन्दिर में जागी,
तेरी कृपा का अमृत पीकर,
हम तो हुए अनुरागी,
इस दुनिया में हमारे जैसा,
होगा न बढ़भागी,
एक यही अरदास हमारी,
भाई बहन की जोड़ी प्यारी,
रहे सदा ही एक साथ में,
रखना भैरव देव हमारा,
हाथ सदा तेरे हाथ में,
भाई बहन दोनों ही आये,
नाकोडा एक साथ में,
रखना भैरव देव हमारा,
हाथ सदा तेरे हाथ में।।
तर्ज – रखना भोलेनाथ।
पिछले जनम के कर्म हमारे,
इस जनम में काम है आये,
तेरा धाम मिला है नाकोडा,
हमने तेरे दर्शन पाये,
तुझे अपने दिल मे बसाये,
तेरी भक्ति में हम खो जाये,
हम एक ही धुन लगाये,
हरपल ॐ बम भैरव देवाय,
ड़मरुधारी त्रिशूल धारी,
देव निराले हो समकितधारी,
नाम जपु दिन रात में,
रखना भैरवदेव हमारा,
हाथ सदा तेरे हाथ में।।
तेरे भरोसे है ये रिस्ता,
तू ही इसे सम्भाले,
जीवन की नैया करदी है,
हमने तेरे हवाले,
दिल की ये फरियाद हमारी,
सुनले डमरु वाले,
जन्मो जनम का साथ रहे,
मेरे दादा नाकोडा वाले,
दादा नाकोडा वाले,
होटो पे बस नाम हो तेरा,
तेरे सिवा कोई ओर न मेरा,
चर्चा हर एक बात में,
रखना भैरवदेव हमारा,
हाथ सदा तेरे हाथ में।।
तुम बिन भैरव देवा हम,
इस दुनिया में है अधूरे,
तुमको पाकर इस जीवन के,
सपने हुए है पूरे,
तेरे दीवाने तेरे रहेगे,
माने या ना माने,
आते रहेंगे दर पे तेरे,
दर्शन के बहाने,
‘दिलबर’ तुमको दिल मे बिठाये,
किशन शेज़ल भक्ति कराये,
चौदस पावन रात में,
कल थे आज है कल भी रहेगे,
दादा हमारे साथ मे,
हाथ तुम्हारा सदा रहेगा,
अरुणा नरेश के साथ में,
रखना भैरवदेव हमारा,
हाथ सदा तेरे हाथ में।।
गायक – किशन गोयल / शेज़ल दोशी।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365