राम भक्त हनुमान के जैसा,
देव नहीं संसार में,
बैठा सज धज के देखो,
अपने दरबार में,
बैठा सज धज के देखो,
अपने दरबार में।।
देखे – बाला सा थाने कोण सजाया।
जो भी मेरे बालाजी से,
सच्ची लगन लगाएगा,
उन भक्तों की नैया बाला,
भव से पार लगाएगा,
मौज करेगा सारा जीवन,
वो अपने परिवार में,
बैठा सज धज के देखो,
अपने दरबार में।bd।
राम प्रभु का भक्त निराला,
वीर बड़ा बलकारी है,
मनोकामना पूरण उसकी,
जो आता एक बारी है,
प्यार लुटाता है भक्तों पर,
बड़ा नशा है प्यार में,
बैठा सज धज के देखो,
अपने दरबार में।bd।
‘शिव सुबोध’ मेरे बालाजी की,
महिमा जग से न्यारी है,
प्रेम भाव से रटता जो भी,
दुविधा मिटती सारी है,
लूट ले खुशियां तू भी ‘राहुल’,
आकर के दरबार में,
बैठा सज धज के देखो,
अपने दरबार में।bd।
राम भक्त हनुमान के जैसा,
देव नहीं संसार में,
बैठा सज धज के देखो,
अपने दरबार में,
बैठा सज धज के देखो,
अपने दरबार में।।
Singer – Rahul Prajapati