राम जी के अटके कोई,
काम नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
हनुमान जाकर जो,
बूटी ना लाते,
और सूरज उगने से,
पहले ना आते,
फिर भाई लक्ष्माण के,
प्राण नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
जाकर जो लंका का,
भेद नहीं लाते,
भक्त विभीषण से जो,
मेल ना कराते,
फिर लड़ने काबिल,
श्री राम नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
जाकर अगर ना,
लंका जलाते,
‘बनवारी’ रावण को,
गर ना डराते,
लंका वाले इतना,
परेशान नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
राम जी के अटके कोई,
काम नहीं होते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते,
उनके साथ में जो,
हनुमान नहीं होेते।।
Singer – Jai Shankar Ji Chaudhary