राम के दास रस्ता दिखा दो,
राम जी से मुझे तुम मिला दो,
हाथ जोड़े मैं कब से खड़ा हूँ,
गलतियों को मेरी तुम भुला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दो।।
तर्ज – इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताए।
रोया जब भी तुम्ही ने संभाला,
हर मुसीबत से बाहर निकाला,
रोया जब भी तुम्ही ने संभाला,
हर मुसीबत से बाहर निकाला,
मुझको भक्ति का प्याला पिलादो,
रामजी से मुझे तुम मिला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दों,
राम जी से मुझे तुम मिला दो।।
कौन सा काम तुम से जो ना हो,
भोले भगवान की आत्मा हो,
कौन सा काम तुम से जो ना हो,
भोले भगवान की आत्मा हो,
‘लहरी’ चंदन वो घिसना सीखा दो,
रामजी से मुझे तुम मिला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दों,
राम जी से मुझे तुम मिला दो।।
राम के दास रस्ता दिखा दो,
राम जी से मुझे तुम मिला दो,
हाथ जोड़े मैं कब से खड़ा हूँ,
गलतियों को मेरी तुम भुला दो,
राम के दास रस्ता दिखा दो।।
Very nice and very sweet bhavan.I liked it very much. Thanks
Bahut achchha bhajan hi