राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया,
मगन हो गया मगन हो गया,
मगन हो गया रे,
राम नाम की धुन मे,
बाबा मगन हो गया।।
बाबा को ना ख्याल,
कोई आवे कोई जावे,
राम-राम ओ रामा-रामा गाए,
एक धूणी धूणी धूणी धुन में,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन मे,
बाबा मगन हो गया।।
भक्ति जो सीखे सीखे,
वीर हनुमान से,
सक्ति जो पाए पाए,
वीर हनुमान से,
ऐसी लीला गाई रे सुन मैं,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन मे,
बाबा मगन हो गया।।
कैसा है भगत,
एक बारी अजमाया,
फिर बाबा ने,
सीना फाड़ के दिखाया,
भगती के सुन ऐसे गुण में,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन मे,
बाबा मगन हो गया।।
राम सिया ने,
लागे रे प्यारा,
उनका भगत ये तो,
जग से रे न्यारा,
ऐसे गुण है भगत में,
बाबा मगन हो गया,
राम नाम की धुन मे,
बाबा मगन हो गया।।
राम नाम की धुन में,
बाबा मगन हो गया,
मगन हो गया मगन हो गया,
मगन हो गया रे,
राम नाम की धुन मे,
बाबा मगन हो गया।।
गायक – नरेंद्र कौशिक जी।