सारी दुनिया में गूंज रहा,
बस एक ही नारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
हर दिन दुखी दुखियारे ने,
यही नाम पुकारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।bd।
इस नाम की महिमा भारी है,
ये तीन बाण का धारी है,
जो भा गया इसकी नजरो को,
फिर जग ने नजर उतारी है,
जो भी आया है एक दफा,
फिर आया दोबारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।bd।
कितनों की लिखी कहानी है,
मेरा बाबा शीश का दानी है,
जिसने भी झुकाया दर पे सर,
संवरी उसकी जिंदगानी है,
‘सोनू’ उसको तो मिल ही गया,
जीने का गुजारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।bd।
सारी दुनिया में गूंज रहा,
बस एक ही नारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
हर दिन दुखी दुखियारे ने,
यही नाम पुकारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।bd।
Singer – Sheetal Pandey
Lyricist – Aaditya Modi Sonu