सारी दुनिया में कही नहीं देखा,
खाटू वाले श्याम तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
तर्ज – तितलियाँ।
मैंने देखा बड़े बड़े कमाल करता है,
दोनों हाथों बाँटें मालामाल करता है,
करले जो भरोसा दिल तोड़ता नहीं,
थामे जो ये हाथ फिर छोड़ता नहीं,
तेरा श्रृंगार कैसा गजब ढा रहा,
देख भक्तो को बाबा तू मुस्का रहा,
कोई हारे का सहारा तेरे जैसा,
कही भी कोई ना तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
चलता हूँ मैं रास्ता दिखाने वाला तू,
बिगड़ी तकदीर को बनाने वाला तू,
चरणों की मैं बाबा तेरे चाकरी करूँ,
श्याम धणी ओ सांवरा मैं नौकरी करूँ,
‘लहरी’ जन्मो जनम साथ रखना यूँ ही,
गलतियों को मेरी माफ़ करना तू ही,
कोई रखवाला हो तो कैसा,
खाटू वाले श्याम तेरे जैसा,
Bhajan Diary Lyrics,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
सारी दुनिया में कही नहीं देखा,
खाटू वाले श्याम तेरे जैसा,
बिन मांगे दे दयालु तू है ऐसा,
कोई भी कही ना तेरे जैसा।।
स्वर – उमा लहरी जी।