सच्चे मन से भोले को,
जिसने है ध्याया,
मुंह मांगा वर,
भोले से पाया,
खुशियों से जीवन,
उसका सजाया,
खुशियों से जीवन,
उसका सजाया,
मुंह मांगा वर,
भोले से पाया।bd।
तर्ज – सावन के झूलों ने।
भोला भाला ये मेरा देवा,
देवादिदेवा है महादेवा,
जैसे भी चाहो कर लो,
इनकी सेवा,
एक लोटा जल,
जिसने भी चढ़ाया,
मुंह मांगा वर,
भोले से पाया।bd।
बारह ज्योतिलिंग,
शिव विराजे,
अपने भक्तों को,
बाबा खूब नवाजे,
भस्म श्रृंगार भोले,
बाबा को साजे,
दूध से जिसने,
उन्हें नहलाया,
मुंह मांगा वर,
भोले से पाया।bd।
बड़े ही दयालु,
भोले नाथ है,
रहते हमेशा अपने,
भक्तों के साथ है,
‘कुंदन’ के सर पे,
इनका ही हाथ है,
लख्खा ने गुणगान,
इनका जो गाया,
मुंह मांगा वर,
भोले से पाया।bd।
सच्चे मन से भोले को,
जिसने है ध्याया,
मुंह मांगा वर,
भोले से पाया,
खुशियों से जीवन,
उसका सजाया,
खुशियों से जीवन,
उसका सजाया,
मुंह मांगा वर,
भोले से पाया।bd।
Singers – Ram Kumar Lakkha