सलाम उन शहीदों को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।
वो थे लाड़ले अपनी माँओं के पाले,
मगर हो गए गोलियों के हवाले,
आजादी के बदले जवानी लुटा दी,
वतन के लिए जा की बाजी लगा दी,
हमारे थे अब देश के हो गए,
हमारे थे अब देश के हो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए,
सलाम उन शहीदो को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।
हिन्दू व सिख या मुसलमान थे,
सलाम उनको जिनकी वो संतान थे,
सलाम उनको जो बात ये कह गए,
की बेटा गया है वतन तो रहे,
जुदा हो के हम से वो खो गए,
जुदा हो के हम से वो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए,
सलाम उन शहीदो को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।
सलाम उन शहीदों को जो खो गए,
वतन को जगाकर जो खुद सो गए।।
स्वर – विधि देशवाल।
On bhut acha hai
Very good….
nice
Salaam un shahido ko jo kho gaye , very nice song
अति सुन्दर
Very beautiful song