मंडफिया मज मेवाड़ बिराजे,
मंडफिया मज मेवाड़ बिराजे,
भगता रखवालों,
सांवरो गढ़ मंडफिया वालो,
है सब भगता को रखवालों।।
मंडफिया माई ठाट जोरको,
हरदम भगता को मेलों,
साँवरो गढ मंडफिया वालो,
है सब भगता को रखवालों।।
काली गाड्या गोरी लाड्या,
भगत के यो लावण वालों,
साँवरो गढ मंडफिया वालो,
है सब भगता को रखवालों।।
निकलें लाख करोड़ों रूपया,
यो ही देबा वालो,
साँवरो गढ मंडफिया वालो,
है सब भगता को रखवालों।।
ले परिक्षा सत ले भगत को,
नाना रूप धारण वालों,
साँवरो गढ मंडफिया वालो,
है सब भगता को रखवालों।।
देव शर्मा लिख लिख गायों,
पावन चरणा में राखो,
साँवरो गढ मंडफिया वालो,
है सब भगता को रखवालों।।
मंडफिया मज मेवाड़ बिराजे,
मंडफिया मज मेवाड़ बिराजे,
भगता रखवालों,
सांवरो गढ़ मंडफिया वालो,
है सब भगता को रखवालों।।
लेखक & गायक – देव शर्मा आमा।
8290376657