सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ,
आया तेरे द्वार माँ,
कर मेरा उद्धार माँ,
जग की पालन हार माँ,
मेरी ओर निहार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।।
मन मेरा चाहे माता,
करूँ तेरी नौकरी,
दिल मेरा चाहे मैया,
करूँ तेरी नौकरी,
तेरे चरणों में लगे,
रात दिन हाजरी,
रखलो सेवादार माँ,
रहूँगा ताबेदार माँ,
ना कर सोच विचार माँ,
ना देना पगार माँ,
सारी दुनिया छौड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।।
जीवन की डोर कर दी,
तेरे हवाले,
जीवन की डोर कर दी,
तेरे हवाले,
मै हूँ कठपुतली जैसे,
मर्जी नचाले,
अटका हूँ मजधार माँ,
आ बन जा पतवार माँ,
कर दे बेडा पार माँ,
तू सच्ची सरकार माँ,
सारी दुनिया छौड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।।
मन मंदिर सुना है,
ये कर ले बसेरा,
मेरा मन मंदिर सुना है,
ये कर ले बसेरा,
गन्दा हूँ मंदा हूँ,
पर हूँ मैं ‘लख्खा’ तेरा,
दोनों हाथ पसार माँ,
‘लख्खा’ करे पुकार माँ,
‘सरल’ पे कर उपकार माँ,
किस्मतें सवार माँ,
सारी दुनिया छौड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।।
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ,
आया तेरे द्वार माँ,
कर मेरा उद्धार माँ,
जग की पालन हार माँ,
मेरी ओर निहार माँ,
सारी दुनिया छोड़ के,
आया तेरे द्वार माँ।।