साँवरिया मेरे घर आए है,
दोहा – सांवरे आयो री सखी,
मैं आँगन रही बुहार,
हाथ जोड़ स्वागत करूँ,
मैं झुक झुक करूँ जुहार।
अंगना धुलाओ,
द्वार सजाओ,
साँवरिया मेरे घर आए है,
सांवरिया मेरे घर आए है,
पलके बिछाओ,
मंगल गाओ,
सांवरिया मेरे घर आए है,
ओ रे कोई गजरे लाओ री,
सांवरे को खूब सजाओ री,
मुस्काए आज मेरे सांवरे बिहारी,
मुस्काए आज मेरे सांवरे बिहारी,
ओ रे कोई इत्तर लाओ री,
केसर छिडकाओ री,
मेरे सांवरे को खुशबू है प्यारी,
मेरे सांवरे को खुशबू है प्यारी,
लूणराई वारो नजर उतारो,
सांवरिया मेरे घर आए है।।
तर्ज – आज मेरे प्रभु घर आवेंगे।
भजनों में श्रध्दा भरो,
भावो की बरखा करो,
घर मेरे मालीक ने डाला है डेरा,
घर मेरे मालीक ने डाला है डेरा,
चरणों में ध्यान धरो,
श्याम गुणगान करो,
आज संवर जाए जीवन ये तेरा,
आज संवर जाए जीवन ये तेरा,
मीठे भजन सुनाओ सब मिल,
Bhajan Diary Lyrics,
सांवरिया मेरे घर आए है।।
मेरे सोये भाग्य जगे,
ऐसा मोहे आज लगे,
ख़ुशी आज द्वार मेरे आई है चलके,
ख़ुशी आज द्वार मेरे आई है चलके,
देखो मेरी धड़कन बढ़ी,
किस्मत द्वार खड़ी,
अश्रु धरा इन नैनो से छलके,
अश्रु धरा इन नैनो से छलके,
अरमा ‘हर्ष’ हुए मेरे पुरे,
अरमा ‘हर्ष’ हुए मेरे पुरे,
सांवरिया मेरे घर आए है।।
Singer – Vikash Jha