शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।bd।
तर्ज – साजन मेरा उस पार है।
शिव शंकर मेरा भोला भाला है,
इनके गले में सर्प माला है,
जटा से बहती गंगा धारा है,
तन पे शोभे इनके मृग छाला है,
महिमा महान प्रभु आपकी,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की।bd।
देखे – शिवरात्रि स्पेशल भजन लिस्ट।
नंदी पर बैठे सज के भोले जी,
संग में सब भूत पिशाच भी डोले जी,
ब्रह्मा विष्णु देखो सब देव आए,
शिव भक्त झूमे नाचे और गाए,
लाइन लगी है बिच्छू सांप की,
शादी है आज मेरे नाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की।bd।
भस्म भभूत लिपटा शिव के तन,
ऊपर से चंचल शिव शंकर का मन,
जैसे बजाए डमरू डम डम डम,
करने लगे सब शिव गण बम बम बम,
चर्चा है शिव गौरा के नाम की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की।bd।
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।bd।
Singer – Anil Amrit Rajbhar