श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
– दोहा –
ना चलाओ बाण,
व्यंग के ऐ विभिषण,
ताना ना सह पाऊं,
क्यूँ तोड़ी है ये माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।
– दोहा –
अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,,,
दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं।।
राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।
फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।
इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।
Very nice
Dhanywad, Krapaya Bhajan Diary App Apne mobile me download kare.
bilkul dil ko chu liya
इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।
मेरे खयाल से यही सही है
यही सही है
Mann ko bhaa gaya …..?
इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।
Yes
बहुत सुंदर भजन
इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।
name the original song & movie name
इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।
सबसे बेहतरीन भजन ।औऱ गाया भी गया बेहतरीन ।ओह ???
Kya bhajan hai ye is bhajan ne mujhe famous kr diya ????? bohot bohot sukriya ?? bhagwan ram or mata sita ka
यहां पर अल्लाह कहां से आ गया, वो लोग तो कभी श्रीराम का नाम तक नहीं लेते, हर जगह क्या अल्लाह को घुसा रखा है, अल्लाह हटाओ यहां से ,मुस्लिम भगाओ हिन्दू बचाओ । जय श्री राम ।
hata diya bhai.. Jay shri ram
Jai Shri Ram ? . Bahut hi achha song hain. Siyawar ram chandar ki jai.
नमस्कार महोदय, तीसरे स्टैंजा में “मीने में” का क्या अर्थ है?
Muslim ki bhagwan ki jagah ko mine min kaha jata hai
Meene here means moti and jewels foound in sea …they are all useless
Jai Shree Ram