श्री राम का सच्चा सेवक,
मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज,
दुःख दरदों का घना सताया,
शरण में आया आज,
बालाजी महाराज।।
ना नफा कदे होया,
जो काम करा कोई,
बाबा बढ़ता जा टोटा,
मेरी किस्मत पड़ सोई,
ना बर्कत खेत में होई,
चढ़ाया स मूल चोगना ब्याज,
बालाजी महाराज,
श्री राम का सच्चा सेवक,
मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज।।
लगया रोग ओपारा स,
मेरी बीरबानी में,
मैं बीत लिया बाबा,
घर की परेशानी में,
के सुख पाया जिंदगानी में,
मेरी आज बचा दे लाज,
बालाजी महाराज,
श्री राम का सच्चा सेंवक,
मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज।।
मेरे रिश्तेदार भी,
बाबा नाता तोड़ गे,
इस विपदा में बाबा,
सब मुह ने मोड़ गे,
मित्र प्यारे भी छोड़ गे,
जिनपे था घणा नाज,
बालाजी महाराज,
श्री राम का सच्चा सेंवक,
मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज।।
मेरे गुरु मुरारी हो,
मने तेरा विश्वास स,
श्री राजेश शर्मा भी,
तेरा चेला ख़ास स,
बल्ली राम की आस पे बसयो,
सुख में देश समाज,
बालाजी महाराज,
श्री राम का सच्चा सेंवक,
मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज।।
श्री राम का सच्चा सेंवक,
मेहंदीपुर सरकार बालाजी महाराज,
दुःख दरदों का घना सताया,
शरण में आया आज,
बालाजी महाराज।।
गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )