खाटू गया जब पहली बार,
इतना मिला मुझे श्याम का प्यार,
चिन्ता मिट गई सारी यार,
भूलूं ना इसका उपकार,
श्याम दीवाना हो गया,
मैं तो श्याम दीवाना हो गया।।
तर्ज – टोटे टोटे हो गया।
दर पे भक्तो की भीड़ बड़ी,
बाबा की मुझ पर नजर पड़ी,
मुझे अपने पास बुलाकर के,
सिर पे लहराई मोरछड़ी,
और किसी की क्या दरकार,
साथ मेरे जब लखदातार,
श्याम दिवाना हों गया,
मैं तो श्याम दिवाना हों गया।।
बाबा का कोई जवाब नही,
कब क्या दे कोई हिसाब नही,
अपने भक्तो की सांवरिया,
कभी खोने देता आब नही,
श्याम का सच्चा है दरबार,
करता हर सपना साकार,
श्याम दिवाना हों गया,
मैं तो श्याम दिवाना हों गया।।
जो श्याम शरण में आता है,
वो कभी नही दुख पाता है,
जिस पर किरपा हो बाबा की,
जीवन भर मौज उड़ाता है,
‘भीमसैन’ की सुनी पुकार,
छोडू ना कभी तेरा द्वार,
श्याम दिवाना हों गया,
मैं तो श्याम दिवाना हों गया।।
खाटू गया जब पहली बार,
इतना मिला मुझे श्याम का प्यार,
चिन्ता मिट गई सारी यार,
भूलूं ना इसका उपकार,
श्याम दीवाना हो गया,
मैं तो श्याम दीवाना हो गया।।
Singer – Abhinav Aeran
9215700175