श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू,
थारे टाबरिया की फ़ौज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू।bd।
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।
मांगण की ना ईब कोई दरकार,
जीबसे अपने बाबा की सरकार,
दातार ये, दिलदार ये,
दातार ये, दिलदार ये,
ईब मिट गई म्हारी खोज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू।bd।
म्हारे में ही होगा कोई खोट,
जो ना ली थी श्याम चरण की ओट,
इबके कहाँ, मस्ती में हाँ,
इबके कहाँ, मस्ती में हाँ,
अब श्याम कृपा हर रोज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू।bd।
ये उपकार गिनाए ना जाए,
ये अहसान भुलाए ना जाए,
पंकज सदा, सिर को झुका,
पंकज सदा, सिर को झुका,
अब दिल पे ना कोई बोझ है,
Bhajan Diary Lyrics,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू।bd।
श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू,
थारे टाबरिया की फ़ौज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के माँगू,
के मांगू मैं के मांगू।bd।
Singer & Lyrics – Gyaan Pankaj