श्याम जन्मदिन तेरा,
सब नाचे गाएंगे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
तुम्हे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे।।
तर्ज – सावन का महीना।
केक बनाया बाबा,
बड़े प्रेम भाव से,
भोग लगाऊं बाबा,
तुम्हे अपने हाथ से,
चांदी के पलने में,
हम तुम्हे झुलाएंगे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
तुम्हे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
श्याम जन्मदिन तेरा।।
काजल का टिका माथे,
सांवरे लगा दूँ,
चुन चुन के कलियाँ तेरा,
मंदिर सजा दूँ,
झलक निहारे तेरी,
इस दिल में बसाएंगे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
तुम्हे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
श्याम जन्मदिन तेरा।।
तुमको निहारे हर पल,
मेरी निगाहें,
‘ऋतू’ दीवानी तेरी,
तुम को ही चाहे,
‘सोनी’ मरते दम तक,
ये प्रेम निभाएंगे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
तुम्हे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
श्याम जन्मदिन तेरा।।
श्याम जन्मदिन तेरा,
सब नाचे गाएंगे,
तुझे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे,
तुम्हे हैप्पी बर्थडे कहने,
हम खाटू आएँगे।।
स्वर – ऋतू पांडे।