श्याम के दीवाने,
प्यार करते है श्याम से,
जीते है शान है,
मरते है शान से,
श्याम के दीवानें,
प्यार करते है श्याम से।।
तर्ज – प्यार करने वाले प्यार।
लेते है जो सांवरे का नाम,
करते है उनको सलाम,
कभी रुकते नहीं,
कभी झुकते नहीं,
बनते है उनके नाम,
दुनिया के सितम से,
गुजरते है नाम से,
जीते है शान है,
मरते है शान से,
श्याम के दीवानें,
प्यार करते है श्याम से।।
श्याम पे किया जो ऐतबार,
फिर शिकवा काहे का यार,
बदलेगा खेल भी,
जिंदगी की रेल भी,
पकड़ ही लेगी रफ़्तार,
सारे रंजो गम भी,
मिटते है नाम से,
जीते है शान है,
मरते है शान से,
श्याम के दीवानें,
प्यार करते है श्याम से।।
हारे का सहारा मेरा श्याम,
याद करूँ इसे आठों याम,
नाम ये छोडूं नहीं,
दर ये छोड़ूं नहीं,
जब तक है जान में जान,
इसकी किरपा है,
गुजारा है नाम से,
जीते है शान है,
मरते है शान से,
श्याम के दीवानें,
प्यार करते है श्याम से।।
श्याम के दीवाने,
प्यार करते है श्याम से,
जीते है शान है,
मरते है शान से,
श्याम के दीवानें,
प्यार करते है श्याम से।।
Singer – Nassem Chintu