सोच के बस एक बात,
रुह मुस्काती है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है।।
जिस दीपक की लौ की रक्षा,
करता खाटू वाला
आंधी चाहे तूफ़ा आए,
वो नहीं बुझने वाला,
बुरा वक्त तो,
बस मेंढक बरसाती है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है।।
जिस नैया का खुद ही कन्हैया,
जब हो खेवन हारा,
लहरे ही खुद उस नैया को,
दे देती है किनारा,
सजदे में अपने,
मुश्किल झुक जाती है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है।।
पग पग पे हालात हमारा,
पल पल जज्बा नापे,
अंधा भरोसा है हमको,
अपने सच्चे बाबा पे,
‘गोलू’ है अंधा तो,
श्याम मेरी लाठी है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है।।
सोच के बस एक बात,
रुह मुस्काती है,
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है
खाटू वाला श्याम हमारा साथी है।।
Singer – Om Aggarwal
Writer – Nitesh Sharma ‘Golu’