सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को मुरली वाले,
हमारी आंखे तरस रही है,
सुना हैं तेरे दर पे आकें मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।
तर्ज – है जिंदगी कितनी खूबसूरत।
झुकी है पलके भरे है आंसू,
कभी तो होगा मिलन ये सोचूं,
उठाओ पर्दा ए मुरली वाले,
हमारी सांसे ठहर रही है,
सुना हैं तेरे दर पे आकें मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।
कहूंगा मैं तुमसे अपने दिल की,
तुम्हारी बाते तुम्ही से होगी,
तुम्हारे भक्तों की भीड़ मोहन,
वृंदावन में पहुंच रही है,
सुना हैं तेरे दर पे आकें मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।
ये धन ये दौलत ये बंगला गाड़ी,
और एक तरफ है तेरी सेवादारी,
जिसके हो मांझी तुम मुरली वाले,
उसको भंवर की चिंता नहीं है,
सुना हैं तेरे दर पे आकें मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को मुरली वाले,
हमारी आंखे तरस रही है,
सुना हैं तेरे दर पे आकें मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।।
Singer – Pushpendra Chauhan
Upload – Ajay Sharma
9351148970