तेरा नाम लेकर जो,
जिए जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।bd।
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
ज़माने की ठोकर,
जिसको लगी है,
खाकर जखम तुझसे,
करी दिल्लगी है,
भरोसे पे तेरे वो,
बढ़े जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।bd।
तू मालिक जहाँ का,
तू सबका है दाता,
तू दुखियों को अपनी,
गोद में बिठाता,
औकात से ज्यादा,
दिए जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।bd।
जो बनके भिखारी,
तेरे दर पे आया,
सुदामा समझकर तुमने,
गले से लगाया,
झोली ‘किशन’ सबकी,
भरे जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।bd।
तेरा नाम लेकर जो,
जिए जा रहा है,
तू परवाह उसी की,
किए जा रहा है।bd।
Singer – Ajay Sharma Dausa