तेरे बिन है कौन हमारा,
कौन हमारा,
तू ही हारे का है सहारा,
हारे का है सहारा,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
तेरे बिन है कौन हमारा।।
तर्ज – मैंने जिसको दिल ये दिया है।
तुझे पाके कान्हा,
मुझे यूँ लगा है,
मेरी जिंदगी में ना,
अब कुछ कमी है,
मिली जबसे तेरी,
शरण मुझको बाबा,
हर एक साँस मेरी,
तुझमें रमी है,
मैंने तन मन तुझपे वारा,
मैंने अपना तुझको माना।
तेरे बिन हैं कौन हमारा,
कौन हमारा,
तू ही हारे का है सहारा,
हारे का है सहारा,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
तेरे बिन है कौन हमारा।।
तेरे दर पे देखे,
चमत्कार इतने,
किसी और दर पे ना,
अब सर झुके है,
जहाँ तेरी चौखट,
नजर आई मुझको,
बढ़ते कदम मेरे,
वही पर रुके है,
झुकता दर पे तेरे,
जग सारा,
ये जग सारा।
तेरे बिन हैं कौन हमारा,
कौन हमारा,
तू ही हारे का है सहारा,
हारे का है सहारा,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
तेरे बिन है कौन हमारा।।
तेरे भक्त लाखो है,
दुनिया में बाबा,
‘अमन’ पे भी थोड़ी,
दया आज कर दे,
खड़ा तेरे दर पे,
बन के भिखारी,
अपनी कृपा की,
नजर उसपे कर दे,
भक्तो को है मेरा बाबा,
प्राणो से प्यारा।
तेरे बिन है कौन हमारा,
कौन हमारा,
तू ही हारे का है सहारा,
हारे का है सहारा,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे,
तेरे बिन है कौन हमारा।।
Singer : Mukesh Bagda