तेरे दर पे आए हम,
नसीबा जगाने,
जागो महाकाली माँ,
आए हम जगाने,
जागो महाकाली माँ,
आए हम जगाने।bd।
तेरी ममता के आंचल में,
ये जग सारा सोता है,
कोई कहीं पे हंसता है माँ,
कोई कहीं पे रोता है,
आया हूं माँ दर पे तेरे,
मुकद्दर जगाने,
जागो महाकाली माँ,
आए हम जगाने।bd।
गम के मारे ढेर है सारे,
बिगड़ी इनकी बना दे तू,
थोड़ा सा प्यार दे ममता दुलार दे,
हमको गले से लगा ले तू,
तेरी शक्ति हे महाकाली,
सारी दुनिया जाने,
जागो महाकाली माँ,
आए हम जगाने।bd।
पल में राई पर्वत करती,
पर्वत राई बनाती है,
तेरी लीला का क्या कहना,
क्या-क्या खेल दिखाती है,
करता धरता तू है माता,
बाकी है सारे बहाने,
Bhajan Diary Lyrics,
जागो महाकाली माँ,
आए हम जगाने।bd।
तेरे दर पे आए हम,
नसीबा जगाने,
जागो महाकाली माँ,
आए हम जगाने,
जागो महाकाली माँ,
आए हम जगाने।bd।
Singer – Kamlesh Barot