तेरे द्वारे पे आए सरकार,
खाटू में रहता है,
वो मेरा श्याम धनी सरकार,
सज कर बैठा है,
पहन कर वह फूलों का हार,
सुगंधी महक रही,
हो रही इत्र की फुहार,
भगत सब झूम रहे,
लगाकर बाबा की जयकार,
ओ बाबा हो ओ बाबा हो।।
तेरे द्वारे पे आए सरकार,
फूल खुशियों के खिला दे,
दुखड़े मेरे मिटा दे,
जरा हमको संभाल,
तेरे द्वार पर आए सरकार।।
बाबा तेरे प्रेमी आए,
संग में परिवार लाये,
खाली ना दर से यह जाए,
मन में यह विश्वास लाए,
झोलियां सबकी तू भर,
खाली जाए ना घर,
हो बाबा तू लखदातार,
तेरे द्वार पर आए सरकार।।
तेरे भरोसे पे बैठे,
प्रेमी तुम्हारे ओ बाबा,
अज्जू कहां पर है जाये,
छोड़ के अब तेरा द्वारा,
हारे का साथ निभा दे,
प्रेमी की बात बना दे,
दे दे तू हारे का साथ,
तेरे द्वार पर आए सरकार।।
तेरे द्वारे पर आए सरकार,
फूल खुशियों के खिला दे,
दुखड़े मेरे मिटा दे,
जरा हमको संभाल,
तेरे द्वार पर आए सरकार।।
गायक – अजय पाटीदार।
मंदसौर, मध्य प्रदेश।
(8959776514)